किसानों को वर्मी और रासायनिक खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं- कलेक्टर

किसानों को वर्मी और रासायनिक खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं- कलेक्टर* *खैरागढ़ : कलेक्टर गोपाल वर्मा ने ली विभागीय समय सीमा की बैठक* *"आयुष्मान कार्ड बनाने में इस सप्ताह 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करें"- गोपाल वर्मा* *"राजस्व और शिक्षा विभाग मिलकर जाति प्रमाणपत्र बनाने में तेजी लाएं"- कलेक्टर*

किसानों को वर्मी और रासायनिक खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं- कलेक्टर

*किसानों को वर्मी और रासायनिक खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं- कलेक्टर*

*खैरागढ़ : कलेक्टर गोपाल वर्मा ने ली विभागीय समय सीमा की बैठक*

*"आयुष्मान कार्ड बनाने में इस सप्ताह 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करें"- गोपाल वर्मा*

*"राजस्व और शिक्षा विभाग मिलकर जाति प्रमाणपत्र बनाने में तेजी लाएं"- कलेक्टर*

खैरागढ़, 6 जुलाई 2023/ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने पंचायत, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व सहित सभी विभागों एवं शासन की महत्वकांक्षी और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए। 

*"किसानों को वर्मी और रासायनिक खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं"- कलेक्टर*

बैठक में कलेक्टर सहायक पंजीयक सहकारिता और अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को वर्मी कम्पोस्ट और रासायनिक खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिले में रासायनिक खाद की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी ली। इसके साथ ही वर्मी खाद का उठाव शीघ्र कर पोर्टल में अपलोड कराने को कहा। रीपा के उत्पाद सामग्रियों की ब्राडिंग व पैकेजिंग ठीक से करने और बिक्री बढ़ाने को कहा। रीपा में उत्पादित गोबर डिस्टेम्पर, पुट्टी और पेंट से सभी शासकीय भवनों के पुताई के निर्देश दिए। स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों के जीर्णोद्धार कार्यो के प्रगति की जानकारी ली और जितने भी कार्य पूर्ण हो गए है उन्हे पोर्टल में अपडेट करने निर्देश दिए।

*"आयुष्मान कार्ड बनाने में इस सप्ताह 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करें"- गोपाल वर्मा*

बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड में इस सप्ताह 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। केसीसी के प्रकरण पर सभी बैकों की जानकारी चाहि गई एवं किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, उस पर विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वन की जानकारी लेते हुए स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन चौपाल जन शिकायत पीजी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए समय सीमा में निराकरण करने कहा। इसके साथ जल-जीवन मिशन के अधुरे कार्यो को पूर्ण कराने निर्देश दिए।

*"राजस्व और शिक्षा विभाग मिलकर जाति प्रमाणपत्र बनाने में तेजी लाएं"- कलेक्टर*

सामाजिक-प्रास्थिति जाति प्रमाण पत्र में लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि राजस्व और शिक्षा विभाग मिलकर जाति प्रमाणपत्र बनाने में तेजी लाएं। लंबित प्रकरणों को अगामी समय-सीमा के बैठक के पूर्व निराकृत करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकरणों पर कार्यवाही लंबित नहीं होनी चाहिए एवं आगामी राजस्व अधिकारीयों की समीक्षा बैठक में न्यायालय वार प्रकरणों को करने के निर्देश दिए गए। नगरीय क्षेत्रों के प्रधानमंत्री आवास के संबंध पर जानकारी ली गई। जिसमें अप्रारंभ कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

*समयसीमा बैठक में उपस्थित हुए अधिकारी*

समय सीमा बैठक में डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान रेणुका रात्रे, नोडल अधिकारी दिलीप कुर्रे, डॉ के.वी. राव, डॉ रविशंकर सत्यर्थी, तहसीलदार प्रीतम साहू, मोक्षदा देवांगन, अमरदीप अंचल, राजकुमार सोलंकी, रविन्द्र कुमार मेहरा, जनसंपर्क सहायक संचालक सुनील त्रिपाठी, डॉ मकसूद, गणेश राम वर्मा, भुनेश्वर चेलक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए।