बाबू नवल किशोर चौबे जी का निधन
बाबू नवल किशोर चौबे जी का निधन नगर एवं छेत्र में शोक की लहर दीपावली का त्यौहार फीका हो गया
बाबू नवल किशोर चौबे जी का निधन
नगर एवं छेत्र में शोक की लहर
दीपावली का त्यौहार फीका हो गया
छुईखदान ,, सेनानियों की नगरी छुईखदान के वरिष्ठ सेनानी स्व, बाबूलाल जी चौबे के पुत्र सेवानिवृत जनपद पंचायत के कर्मचारि नवल किशोर चौबे जी का दिनांक 31 अक्टूबर दीपावली की रात साढ़े 10 बजे 91 बरस की आयु में निधन हो गया l उनका अंतिम संस्कार 1 नवम्बर को स्थानीय बड़े तालाब स्थित श्मशान घाट पर किया गया l उनको मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र अधिवक्ता मनोज चौबे ने दी l
नगर के अधिकार के लिए लड़ जाते थे चौबे जी
वैसे तो इस नगर के रग रग में देश भक्ति का रंग युवाओं में सराबोर रहा है जिसमें श्री चौबे जी का भी एक छेत्र रहा है ,वे सदैव नगर की हित के लिए लड़ जाते थे l उनका मन नगर एवं छेत्र के विकास के लिए सदैव अग्रसर हुआ करता था l वे नगर के जाने माने स्वतंत्रता सेनानी स्व, बाबूलाल चौबे जी के पुत्र थे l
फुटबॉल की दिवानगी इतनी की रात भर मैच देखकर काट देते थे
श्री नवल किशोर चौबे जी नगर में एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे फुटबॉल मैच देखने के लिए वे रात भर जाग जाते और मैच देखा करते थे l आसपास के शहरों में होने वाले मैच की भनक लगते ही श्री चौबे जी मैदान पहुंच जाते और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते l
भगवान श्री राम के सेवा में जिंदगी का अंतिम पड़ाव
स्व नवल किशोर चौबे नगर में स्थित एक मात्र श्री राम मंदिर के पुजारी थे उन्होंने अपना जीवन सेवा निवृत्ति के पश्चात भगवान श्री राम के सेवा में अर्पित की l और भगवान श्री राम की सेवा में जिंदगी गुजार दी l स्व,चौबे अपने पीछे दो पुत्र अधिवक्ता मनोज चौबे एवं राजेश चौबे और दो पुत्रिया श्रीमति मणी बाजपेई और श्रीमति प्रतिमा मिश्रा सहित भरपूरा परिवार छोड़ गए हैं l
श्री चौबे नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज चौबे और फुटबॉल खिलाड़ी राजेश चौबे के पिता थे l उनके निधन पर दीपावली के दिन पूरा नगर शोक संतप्त रहा l श्री चौबे के निधन के कारण इस बरस दीपावली का त्यौहार में रौनक कम दिखाई दी l श्री चौबे का निधन हाइटेक अस्पताल भिलाई में हुआ। श्री चौबे जी लगभग साल भर से अस्वस्थ्य थे l जिन्हें उपचार हेतु भिलाई में भर्ती किया गया था l
नगर वासियों ने दी श्रद्धांजलि
स्व,नवल किशोर चौबे जी को जिला प्रेस क्लब जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के अध्यक्ष सज्जाक खान अधिवक्ता संग अध्यक्ष रज्जू महोबिया संजीव दुबे शरद श्रीवास्तव देव वैष्णव ऐश्वर्य मिश्रा अरविंद शर्मा नंद कुमार चंदेल सतीश सिंघानिया राकेश वैष्णव जितेंद्र महोबिया वीरेंद्र बहादुर सिंह संजय महोबिया श्रीकान्त महोबिया शिवेंद्र किशोर दास जी गजेंद्र ठाकरे जी रामकुमार पटेल जितेंद्र किशोर दास जी संजय पाल नवीन यादव अशोक रजक रामकृष्ण यादव संजू सैन रवि यादव रोशन श्रीवास्तव रोहित जांघेल मनोज वैश्णव कमल किशोर वैष्णव क्षेत्रीय विधायक श्रीमति यशोदा नीलांबर वर्मा संहित नगर वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की l