दीप जलाकर राज्योत्सव का त्यौहार मनाया गया

दीप जलाकर राज्योत्सव का त्यौहार मनाया गया (प्रेरणा और जय जगन्नाथ सेवा समिति का संयुक्त आयोजन)

दीप जलाकर  राज्योत्सव का त्यौहार मनाया गया

दीप जलाकर राज्योत्सव का त्यौहार मनाया गया 

(प्रेरणा और जय जगन्नाथ सेवा समिति का संयुक्त आयोजन)

छुईखदान-प्रति वर्ष की भाँति इस बरस भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के इस नगर के लोगो ने भी छत्तीसगढ राज्य गठन के चौबीसवे अवसर पर छत्तीसगढ महतारी के छायाचित्र के समक्ष संस्था के सदस्यो सहित सैकड़ो की तादाद मे नगरवासी उपस्थित होकर सैकड़ो दीप जलाकर राज्य गठन का आनंदोत्सव मनाया। 

          उक्त अवसर पर उपस्थित नगर पंचायत छुईखदान की अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया ने कहा कि नगर की समाज सेवी संस्थाए अपने छोटे छोटे परन्तु बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से छग राज्य का नागरिक होने का गौरव का एहसास दिलाती है साथ ही हमे अपने प्रदेश के प्रति नागरिक जवाबदारियो का भी बोध कराती है इसलिए ऐसे आयोजन सतत होते रहना चाहिए।

          इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डाक्टर सियाराम साहू जी ने छ ग राज्य की परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जब छ ग राज्य गठन का मसौदा विधान सभा के पटल रखा गया l। वही वरिष्ठ अधिवक्ता शिवेंद्र किशोर दास जी ने बताया कि छग राज्य के गठन के बाद ही सही मायने मे हम सतत् विकास की ओर अग्रसर है,आज राज्य के चारो ओर सडक,बिजली, नहर,स्कूल अस्पताल, रोज़गार, सुरक्षा का जाल बिछ गया है छग मे सुकून है शांति है l 

           प्रेस से चर्चा करते हुए जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान,ने बताया कि आज छत्तीसगढ अपने युवा अवस्था में पहुंच गया है प्रदेश को अभी बहु सारे आयाम तय करना है ,आज हमारा छत्तीसगढ पूरे भारत देश में अपना नया स्वरूप देने में कामयाब हुआ है मैं प्रदेश के सभी नागरिकों को छत्तीसगढ राज्य की स्थापना दिवस की बधाई देता हूं,,

       ,वही नवनीत जैन ने कहा कि छग राज्य की कल्पना और संघर्ष की कहानी बहुत पुरानी है जिसे पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने साकार किया है हम संपूर्ण छग की जनमानस की ओर से उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करते है,।

          उक्त कार्यक्रम मे न पं के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल सांखला, जिला प्रेस क्लब के सी जी के अध्यक्ष सज्जाक खान,आदित्य देव, संजीव दुबे, पवन चंद्राकर,मनोज वैष्णव, लाल जितेन्द्र किशोर दास,

, इसराइल सोलंकी,कमलेश यादव, राजकुमार वैष्णव नसीम भाई जैनेंद्र संचेती उमाशंकर महोबिया मोहन जांघेल सुरज यादव सतीश चंद्राकार प्रमुख रूप से उपस्थित थे,

                कार्यक्रम का संचालन समीति के अध्यक्ष अशोक चंद्राकर ने किया,तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगो छत्तीस गढिया-सबले बढ़िया के नारे के साथ दीपदान कर राज्य गठन उत्सव मनाया, संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा के अध्यक्ष भाई अशोक चंद्राकर ने किया और एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर बधाईया दी