मुख्य मार्गों से आवारा पशुओं को हटायें रेडियम भी लगायें कलेक्टर

मुख्य मार्गों से आवारा पशुओं को हटायें, रेडियम भी लगायें- कलेक्टर* *लोक निर्माण विभाग अधूरे सड़कों को आवागमन के लायक बनायें- गोपाल वर्मा* *कोई भी विभाग आवश्यक कार्य पेंडिंग न रखे, अविलम्ब निपटायें- कलेक्टर* *बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी हेतु चर्चा उपरांत हुआ कार्यों का विभाजन* खैरागढ़,छुईखदान गंडई,,03 अगस्त 2023/ साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सर्व विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी विभाग आवश्यक कार्य पेंडिंग न रखे, अविलम्ब निपटायें। बैठक में कलेक्टर ने युवा महोत्सव में सहभागिता, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, आवारा पशुओं की व्यवस्था व अधूरे सड़कों के सम्बंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए।

मुख्य मार्गों से आवारा पशुओं को हटायें  रेडियम भी लगायें  कलेक्टर

*मुख्य मार्गों से आवारा पशुओं को हटायें, रेडियम भी लगायें- कलेक्टर*

*लोक निर्माण विभाग अधूरे सड़कों को आवागमन के लायक बनायें- गोपाल वर्मा*

*कोई भी विभाग आवश्यक कार्य पेंडिंग न रखे, अविलम्ब निपटायें- कलेक्टर*

*बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी हेतु चर्चा उपरांत हुआ कार्यों का विभाजन*

खैरागढ़,छुईखदान गंडई,,03 अगस्त 2023/ साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सर्व विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी विभाग आवश्यक कार्य पेंडिंग न रखे, अविलम्ब निपटायें। बैठक में कलेक्टर ने युवा महोत्सव में सहभागिता, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, आवारा पशुओं की व्यवस्था व अधूरे सड़कों के सम्बंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए।

*मुख्य मार्गों से आवारा पशुओं को हटायें, रेडियम भी लगायें- कलेक्टर*

कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में आवारा पशुओं के सड़क में बैठने से सम्भावित दुर्घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों से आवारा पशुओं को हटायें और रेडियम भी लगायें। कहा कि मवेशी पालक अपने मवेशियों का उचित प्रबंध सुनिश्चित कर लें अन्यथा शहरों एवं सड़कों पर खुले में घूमने वाले पशुओं को कांजी हाऊस या गौठानों में भेज दिया जाएगा। आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए काऊ कैचर की सहायता से विशेष अभियान चलाने ने निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी गौशाला को व्यवस्थित कहा। पशु चिकित्सा विभाग को सभी पशुओं की टैंगिग करने व रेडियम और बेल्ट लगाने के निर्देश दिए। 

*लोक निर्माण विभाग अधूरे सड़कों को आवागमन के लायक बनायें- गोपाल वर्मा*

बैठक में श्री गोपाल वर्मा ने विद्यार्थियों और ग्रामवासियों की सुविधा के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधूरे सड़कों को आवागमन के लायक बनायें। गोबर खरीदी व वर्मी खाद निर्माण को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को वर्मी कम्पोस्ट निर्माण हेतु प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा। गौठान में गोबर खरीदी के साथ वर्मी खाद निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही गौठानों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को कहा। गौठानों में औसतन लक्ष्य लेकर प्रतिदिन के मान से गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। 

*बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी हेतु चर्चा उपरांत हुआ कार्यों का विभाजन*

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी हेतु मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते पूरा करने निर्देश दिए। कार्यक्रम की तैयारी हेतु चर्चा उपरांत विभागों को कार्यों का विभाजन किया गया। कलेक्टर ने कहा कि आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से मनाई जाने में कोई दिक्कतें या असुविधा न हो इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां जेसे वाटरप्रूफ पंडाल, विद्युत व्यवस्था, मंच, सजावट, बेरिकेटिंग आदि व्यवस्थाएं समय पूर्व पूरी कर ली जाए। बैठक में 4 अगस्त के युवा महोसत्व में जिले से सहभागिता के सम्बंध तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर डी.एस राजपूत, प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रेणुका रात्रे तहसीलदार प्रीति लारोकर, मोक्षदा देवांगन, अमरदीप अंचल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।