वनांचल के सनडोंगरी स्कूल में हुआ प्रवेश उत्सव और बच्चों का सम्मान

वनांचल के सनडोंगरी स्कूल में हुआ प्रवेश उत्सव और बच्चों का सम्मान* *शिक्षा के लिए करेंगे शाला परिवार का सहयोग* *प्रावीण्य सूची वाले विद्यार्थियों का हुआ सम्मान* *अतिथि, पालक, शिक्षक, बच्चे और ग्रामवासी हुए शामिल*

वनांचल के सनडोंगरी स्कूल में हुआ प्रवेश उत्सव और बच्चों का सम्मान

*वनांचल के सनडोंगरी स्कूल में हुआ प्रवेश उत्सव और बच्चों का सम्मान*

*शिक्षा के लिए करेंगे शाला परिवार का सहयोग*

*प्रावीण्य सूची वाले विद्यार्थियों का हुआ सम्मान*

*अतिथि, पालक, शिक्षक, बच्चे और ग्रामवासी हुए शामिल*

खैरागढ़,छुईखदान गंडई 08 जुलाई 2023/ जिला मुख्यालय खैरागढ़ से वनांचल में लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला सनडोंगरी संकुल केन्द्र मुढ़ीपार में अतिथियों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। शिक्षा सत्र-2023-24 में नवप्रवेशी लक्ष्य में से सभी बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।

*शिक्षा के लिए करेंगे शाला परिवार का सहयोग*

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम क्षेत्रीय जनपद सदस्य तोप सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य और अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति सावित्री यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी का गुलाल अभिषेक, मुँह मीठा कराने के पश्चात सभी बच्चों को निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया। बच्चों को मन लगाकर पढ़ने व आगे बढ़ने की शुभकामना प्रेषित करते हुए अच्छी शिक्षा के लिए शाला परिवार का हमेशा सहयोग करने की बात कही। शाला के प्रधान पाठक लादू राम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा सत्र-2023-24 में पालकों और शाला प्रबंधन समिति के सहयोग से नवप्रवेशी लक्ष्य 6 बच्चों में से सभी 6 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया। 

*प्रावीण्य सूची वाले विद्यार्थियों का हुआ सम्मान*

शाला परिवार द्वारा विगत वार्षिक परीक्षा में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये पहली से कु.गरिमा यादव, दूसरी से कु. वेदिका वर्मा, तीसरी से कु. हेमा कंवर,चौथी से गुलशन कुमार वर्मा, पांचवी से तामेश्वर कंवर को शिक्षण सामग्री प्रदाय कर सम्मान किया गया। ग्राम के सभी महिला समूहों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा बच्चों के लिए खीर-पूड़ी की व्यवस्था और शैक्षिक समान कॉपी, पेन, पहाड़ा आदि की व्यवस्था कर, वितरण किया गया।

*अतिथि, पालक, शिक्षक, बच्चे और ग्रामवासी हुए शामिल*

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीमा जलेश्वर वर्मा उपसरपंच ग्राम पंचायत गुमानपुर, सुलोचना यादव उपाध्यक्ष, रूखमणी वर्मा, लक्ष्मी कंवर, श्री कृष्णा राम वर्मा शिक्षाविद, कमलेश कंवर, महेश वर्मा, शाला के शिक्षक युगल किशोर साहू, लेखचन्द कंवर, विमला वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, निर्मला यादव सहायिका, कमला यादव, रविता कंवर रसोइया, मोहन वर्मा सफाई कर्मचारी व समस्त ग्रामवासी, महिला समूह के स

दस्य उपस्थित हुए।