पी एम जी एस वाई और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं

पी एम जी एस वाई और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं अधिकारियों के निरीक्षण से ठेकेदार हुए सतर्क

पी एम जी एस वाई और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं

  पी एम जी एस वाई और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं 

अधिकारियों के निरीक्षण से ठेकेदार हुए सतर्क 

खैरागढ़ छुईखदान गंडई,,,,,,,,खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों का गहन निरीक्षण, गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान" देने के लिए निर्देशित किए l 

ज्ञात हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की विशेष निगरानी में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में सड़क निर्माण और रखरखाव कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ठेकेदारों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।

                  छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर के मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक श्री हरि ओम शर्मा ने पिछले दिनों परियोजना मंडल दुर्ग के अधीक्षण अभियंता श्री बलवंत पटेल के साथ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया।

      मुख्य अभियंता ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए तीन-स्तरीय जांच प्रणाली पर जोर दिया। उन्होंने ठेकेदारों को किसी भी स्थिति में गुणवत्ता से समझौता न करने की चेतावनी दी और यह भी बताया कि गुणवत्ता की जांच के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर के गुणवत्ता समन्वयक लगातार निगरानी करेंगे।

                 निरीक्षण के दौरान खैरागढ़ और छुईखदान विकासखंड में चल रहे संधारण और निर्माण कार्यों का भी विस्तृत जायजा लिया गया। इन क्षेत्रों में सड़कों के रखरखाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्य अभियंता ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों की 5 वर्षों की संधारण अवधि ठेकेदारों की जिम्मेदारी है, जिसमें उन्हें पैच रिपेयर, पॉट होल्स, झाड़ियों की सफाई और पुल-पुलियों की मरम्मत करनी होती है। नियमित सधारण समयावधि में सडको का सधारण नही करने वाले ठेकेदारो का बैक गारटी एमाउंट राज

सात कराकर डीएलपी प्रकरण प्रस्तुत करने के लिए कार्यपालन अभियंता को निर्दॆशित किया गया।

निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता श्री बलवंत पटेल, कार्यपालन अभियंता श्री आर. एस. नाग, सहायक अभियंता श्री ए.के. सिंह व आई.एस. मंडावी और अन्य विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।