बोरे बासी गरीबों के लिए अमृत यशोदा वर्मा

बोरे बासी गरीबों के लिए अमृत यशोदा वर्मा ग्राम झुरानदी में आयोजित हुआ श्रम दिवस का कार्यक्रम बोरे बासी दिवस में एकत्रित हुए ग्रामवासी छुईखदान :,,,आज एक मई श्रम दिवस का कार्यक्रम छुईखदान विकास खंड के ग्राम झुरानदी में आयोजित किया गया, जिसमे खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के काग्रेस कार्यकर्ता से लेकर छेत्रीय विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा उपस्थित थी l

बोरे बासी गरीबों के लिए  अमृत   यशोदा वर्मा

बोरे बासी गरीबों के लिए अमृत यशोदा वर्मा 

ग्राम खुरानदी में आयोजित हुआ श्रम दिवस का कार्यक्रम 

बोरे बासी दिवस में एकत्रित हुए ग्रामवासी

छुईखदान :,,,आज एक मई श्रम दिवस का कार्यक्रम छुईखदान विकास खंड के ग्राम झुरानदी में आयोजित किया गया, जिसमे खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के काग्रेस कार्यकर्ता से लेकर छेत्रीय विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा उपस्थित थी l 

 कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माला पहनाकर शुभारंभ किया गया l 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि पूर्व मुखमंत्री हमर किसान के बेटा भुपेश बघेल ह श्रम दिवस ल गरीब किसान मन बर बोरे बासी दिवस के रूप में पूरा दुनिया में पहचान कराइस हवे आज पूरा दुनिया में बोरे बासी के चर्चा होत हवे l का कारण है की छत्तीसगढ़िया मन ह रात के बचे खाना ल पानी म भींगो के खाते है जिससे उनके शरीर में ऊर्जा बढ़ जाती है l और तंदुरुस्त रहते है l जब किसान ह मनरेगा के काम करने के लिए जाते हैं तो बीच में रुककर बासी खाते है जिससे हमारे शरीर में ताकत बढ़ जाता है और हमारी भूख भी मिट जाता है,ये बोरे बासी ह हम गरीब किसान के अमृत है l जिसे हम खाकर स्वस्थ्य रहते है l 

कार्यक्रम को जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने सम्बोधित करते हुए कहा की हमे बोरे बासी खाने से धूप में भी काम करने मे थकान महसूस नही होता हमारे किसान भाईयों का मुख्य भोजन बासी है जिसे हमारे पूर्व मुख्यमंत्री ने पूरा दुनिया में पहचान बनाया है कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल ने भी सम्बोधित किया l 

 कार्यक्रम बोरे बासी दिवस में खैरागढ़ विधायक श्रती यशोदा निलांबर वर्मा,जनपद अध्यक्ष , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती निर्मला विजय वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मोतीलाल जंघेल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे, श्रीमती आरती रिंकू महोबिया, अध्यक्ष नगर पंचायत छुईखदान श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया,,जिला महामंत्री श्री सज्जाक खांन अध्यक्ष सेवादल श्री देवराज किशोर दास,राम कुमार पटेल, आकाश दीप सिंह गोल्डी श्री भिखम छाजेड़ श्री कामदेव जंघेल, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति श्री कोसन कोसरे, श्री

निलांबर वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री आनंद सिंन्हा, अशोक जंघेल, श्री सुरेश पटेल, श्री केदार मेश्राम,श्री रमेश सेन, श्री कमलेश यादव , गणेश वैष्णव श्री लिखन जंघेल विजय वर्मा, रिंकू महोबिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय वर्मा ने किया कार्यक्रम पश्चात ग्रामवासियों के साथ बैठकर सभी आगंतुक अतिथियों ने बोरे बासी का भोजन कर एक दूसरे को अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस की बधाई दिए l