शासकीय प्राथमिक शाला उरतुली में प्रवेश उत्सव मनाया गया*

शासकीय प्राथमिक शाला उरतुली में प्रवेश उत्सव मनाया गया*

शासकीय प्राथमिक शाला उरतुली  में प्रवेश उत्सव मनाया गया*

*शासकीय प्राथमिक शाला उरतुली  में प्रवेश उत्सव मनाया गया* 

छुईखदान,,आज शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस को ही शैक्षिक संकुल समन्वयक श्री जी आर टंडन के द्वारा संकुल केन्द्र घिरघोली के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का अवलोकन किया गया ।अवलोकन के दौरान उन्होंने शाला  प्रवेश उत्सव,मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, पाठ्यपुस्तक, गणवेश आदि की सुरक्षा और वितरण जनप्रतिनिधियों के द्वारा कराने का निर्देश दिए। ग्राम के समस्त ग्रामवासीयों,पालकों और प्राथमिक शाला में पढ़ने वालों बच्चों को प्रेरित किया ।छै साल का कोई भी बच्चा शाला में प्रवेश लेने से न छूटे जो बच्चा पढ़ने के इच्छुक है उन्हे कोई भी पास की शाला में प्रवेश जरूर कराएं।शाला प्रवेश के साथ वर्षा ऋतु भी प्रारंभ हो चुकी है अत: मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत लाभान्वितों को पूरा लाभ जरूर मिले।मध्यान्ह भोजन में कोई भी समझौता न करे।साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन जरूर दीजिए। शिक्षा समिति

,रसोईया,समूह,स्वीपर और शिक्षक आपस में बेहतरीन तालमेल बिठाते हुए काम करे।
    संकुल केन्द्र घिरघोली के अंतर्गत 06 प्राथमिक एवं 03 पूर्व माध्यमिक और एक हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है । शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस सभी शालाओं में शिक्षक उपस्थित मिले एवं सभी शालाओं मे मध्यान्ह भोजन संचालित पाया गया।
   आज शासकीय प्राथमिक शाला उरतुली में माननीय श्री ....सरपंच महोदय जी की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया ।कक्षा पहली में 02 छात्रों का मुंह मीठा कराते हुए तिलक लगाकर, गणवेश एवं पाठयपुस्तक वितरण कर शासन के निर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव का मनाया गया।
 आज के कार्यक्रम में शैक्षिक संकुल समन्वयक श्री जी आर टंडन,
श्रीमती रजवंतीन रामकुमार पटेल सरपंच ग्राम पंचायत उरतुली, श्री मया राम निषाद प्रधान पाठक, श्री शेख अमीरुल स शि एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।