पुलिस भर्ती हेतू छुईखदान का केकती बाड़ी मैदान तैयार

पुलिस भर्ती हेतू छुईखदान का केकती बाड़ी मैदान तैयार आज 26 फरवरी से शुरू होगा भर्ती प्रक्रिया

पुलिस भर्ती हेतू छुईखदान का केकती बाड़ी  मैदान तैयार

पुलिस भर्ती हेतू छुईखदान का केकती बाड़ी मैदान तैयार 

आज 26 फरवरी से शुरू होगा भर्ती प्रक्रिया 

 

छुईखदान,,,मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 04.10.2023 को विज्ञापन जारी किया जाकर ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 01.01.2024 से 06.03.2024 तक आमंत्रित किये गये थे।

जिसमें राजनांदगांव रेंज अंतर्गत जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन परीक्षा स्थल केकती बाड़ी मैदान, स्वामी आत्मानंद स्कूल छुईखदान के सामने, थाना व पोस्ट-छुईखदान, जिला चौरागढ़-छुईखदान-गंडई दिनांक 26.02.2025 से किया जावेगा।

इस हेतु अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्रेषित किये  गए है।

सामाजिक संस्थाओं ने बाहर से आए हुए अभ्यर्थियों के मदद के लिए आगे आए 

पुलिस भर्ती में पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लगभग 60 हजार के करीब अभ्यर्थियों के आने की संभावना है l लेकिन छुईखदान में ज्यादा लॉज या धर्मशाला नहीं

होने के कारण समाज सेवी संस्थाओं ने परेशानियों को देखते हुए छुईखदान नगर में स्थित हजरत सैय्यद बाबा गुलाब शाह के दरगाह कमेटी  के द्वारा बस स्टैंड के पास दरगाह में स्थित कमरों को लड़कियों एवं आगंतुक अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त में रुकने के लिए कमरा और पानी की सुविधा उपलब्ध कराया गया है l