कलेक्टर ने लिया जन चौपाल, हो रहा समस्याओं का समाधान

कलेक्टर ने लिया जन चौपाल, हो रहा समस्याओं का समाधान* *"योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें"-कलेक्टर* *समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनकर नियमानुसार त्वरित निराकरण के दिए निर्देश* *कलेक्टर जन चौपाल में आये 30 आवेदन, शिक्षा विभाग से सर्वाधिक 04*

कलेक्टर ने लिया जन चौपाल, हो रहा समस्याओं का समाधान

कलेक्टर ने लिया जन चौपाल, हो रहा समस्याओं का समाधान

*"योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें"-कलेक्टर*

*समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनकर नियमानुसार त्वरित निराकरण के दिए निर्देश*

*कलेक्टर जन चौपाल में आये 30 आवेदन, शिक्षा विभाग से सर्वाधिक 04*

खैरागढ़, 01 जुलाई 2023/कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जन चौपाल में जिले के दूरदराज से पहुंचे वनांचल ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कुल 30 आवेदन में से सर्वाधिक 04 शिक्षा विभाग से आये।

*"योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें"-कलेक्टर*

केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, सड़क,आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर वर्मा ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं।

*कलेक्टर जन चौपाल में आये 30 आवेदन, शिक्षा विभाग से सर्वाधिक 04*

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर जन चौपाल कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 02 आवेदन स्वास्थ्य विभाग, 01 आवेदन नगर-पंचायत गण्डई, 01 आवेदन नगर पालिका परिषद खैरागढ़, 01 नगर पंचायत छुईखदान, 02 आवेदन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, 01 आवेदन विद्युत विभाग, 02 आवेदन तहसील कार्यालय छुईखदान, 01 आवेदन तहसील कार्यालय गंडई, 03 आवेदन तहसील कार्यालय खैरागढ़, 02 आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान, 01 आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़, 03 आवेदन जनपद पंचायत छुईखदान, 01 आवेदन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सर्वाधिक 04 आवेदन शिक्षा विभाग, 01 आवेदन सहकारिता विभाग, 01 आवेदन लोक निर्माण विभाग, 01 आवेदन वन विभाग, 02 आवेदन कृषि विभाग से संबंधित प्राप्त हुए। कलेक्टर द्वारा सभी आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।