डॉक्टर अल्फिया अली ने किया मुस्लिम समाज का नाम ऊँचा

डॉक्टर अल्फिया अली ने किया मुस्लिम समाज का नाम ऊँचा एमबीबीएस की डिग्री में स्वर्ण पदक प्राप्त कर परिवार और समाज को किया गौरवान्वित गाइनेको लाजिस्ट बनकर नगर की खिदमत करना चाहती है डॉ, अल्फिया अली खैरागढ़ छुईखदान गंडई -=- तालीम के बगैर उचाईयो तक पहुँच पाना नामुमकिन है लेकिन क़ामयाबी तक पहुँचने के लिए घर का संस्कार मांता पिता का आशीर्वाद बहुत हीं काम आता है

डॉक्टर अल्फिया अली ने किया मुस्लिम समाज का नाम ऊँचा

डॉक्टर अल्फिया अली ने किया मुस्लिम समाज का नाम ऊँचा 

एमबीबीएस की डिग्री में स्वर्ण पदक प्राप्त कर परिवार और समाज को किया गौरवान्वित 

गाइनेको लाजिस्ट बनकर नगर की खिदमत करना चाहती है डॉ, अल्फिया अली 

खैरागढ़ छुईखदान गंडई -=- तालीम के बगैर उचाईयो तक पहुँच पाना नामुमकिन है लेकिन क़ामयाबी तक पहुँचने के लिए घर का संस्कार मांता पिता का आशीर्वाद बहुत हीं काम आता है l 

      जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के धार्मिक और संस्कारीक नगरी गंडई के वरिष्ठ नागरिक और मुस्लिम समाज के बुजुर्ग पटवारी मोहम्मद अली की पोती एवं वार्ड नंबर 7 के पार्षद लियाकत अली खान की भतीजी और राष्ट्रपति पदक प्राप्त एस आई मोहम्मद जाकिर अली की पुत्री डॉक्टर अल्फिया अली को एमबीबीएस की परीक्षा में टॉप स्थान प्राप्त होने पर नगर एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है ज्ञात हो कि डॉक्टर अल्फिया अली राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल कर नगर एवं जिले सहित समाज और प्रदेश का नाम रोशन किया है l 

गाईनेकोलाजिस्ट बनना मेरा सपना ---डॉ. अल्फिया अली 

डॉ, अल्फिया अली ने बताया कि भविष्य में वे गाइनेकोलॉजिस्ट सर्जन बनकर शहर एवं जिले की खिदमत करना चाहती हैं बता दें कि डॉक्टर अल्फिया अली के पिता जाकिर अली(एस आई)पुलिस विभाग राष्ट्रपति और गृहमंत्री एवं आंतरिक सुरक्षा पदक और शूरवीर सम्मान प्राप्त कर चुके है, डॉ, अल्फिया अली की माता श्रीमती सुरजीत अली व्याख्याता हैंl डॉक्टर अली ने एम बी बी एस फाइनल परीक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है डॉ अल्फिया अली ने कहा उनके सपना है की वो गइनेकोलाजिस्ट बनकर अपने शहर व अपने जिले कि खिदमत करें l वह करियर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ उत्तर प्रदेश में अध्यनरत हैं l राजनादगांव के ममता नगर निवासी डॉक्टर अल्फिया अली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गायत्री विद्यापीठ एवं नीरज पब्लिक स्कूल से की थी वह बचपन से ही पढ़ने में बहुत ही होनहार एवं प्रतिभावान रही हैंl डॉ, अली के गोल्ड मेडल प्राप्त करने से पूरा जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है l 

                 बधाइयों का लगा ताँता 

 वैसे तो डॉ, अली अभी लगातार पढ़ाई के कारण बाहर है लेकिन गंडई में उनके दादा पटवारी मोहम्मद अली के घर पर बधाई देने वालो की ताँता लगा हुआ है उनके परिवार वालों को मुबारकबाद देने नगरवासी लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं l इस संबंध में गंडई निवासी अधिवक्ता अय्यूब कुरैशी ने कहा की डॉ, अली बचपन से हीं होनहार है उनके गोल्ड मेडलिस्ट बनने पर हमारा नगर और हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहें l और मै उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ l

   जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान ने कहा कि डॉ, अल्फिया अली ने एम बी बी एस की परीक्षा में गोल्ड मेडलिस्ट बनकर कौम के लिए एक नये रास्ते का इख़्तियार किया है वो रास्ता तालीम का है आज छत्तीसगढ़ में तालीम को लेकर छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन और अजीज पब्लिक स्कुल राजनांदगाव जैसी संस्था छात्रों के पढ़ाई के लिए आगे आयी है, जिससे सैकड़ो बच्चे ऊँची तालीम लेकऱ आगे बढ़ रहें है, हमें तालीम को लेकर ज्यादा से ज्यादा कडे कदम उठाने होंगे l 

    डॉ,अल्फिया अली के गोल्ड मेडलिस्ट बनने पर समाज के अरशद हुसैन जाविद खान शमसुल होदा खान जहिन खान अशरफ खान जफ़र खान मोहम्मद खान हाजी कलाम खान अजहरुद्दीन अज्जू भाई इमरान खान सरपंच हाजी आजम खान निजमुद्दीन खान ईमाम खान मुस्लिम खान मीर मोहम्मद बबलू खान असलम खान शानू खान यह्या नियाजी दिलावर खान जैनुल खान हबीब खान इब्राहिम खान मोहशीन खा

न अख्तर सोलंकी खलील कुरैशी सादिक मेमन शोएब खान सहिंत जिला मुस्लिम समाज के सदस्यो ने डॉ, अल्फिया अली के उज्जवल भविष्य की कामना की ये है l 

 

   तालीम के नाम पर पहचाना जायेगा -- शमसुल होदा खान 

मुस्लिम समाज के समाज सेवी शमसुल होदा खान ने डॉ, अल्फिया अली के उपलब्धि पर कहा की अब ये कौम अच्छी और ऊँची तालीम के लिए अपना पहचान बना रहा है अब हमारे कौम को तालीम के नाम पर पहचाना जावेगा l