प्रथम मतदाता के रूप में कलेक्टर ने डाला वोट दिया मतदान का संदेश

प्रथम मतदाता के रूप में कलेक्टर ने डाला वोट दिया मतदान का संदेश *मतदाताओं को कोई असुविधा न हो, प्रक्रिया सुचारू संचालित करें- कलेक्टर* *पहली बार वोट करना बहुत एक्साइटिंग था, सबको वोट करना चाहिए -आरुषि, फर्स्ट टाइम वोटर* *फर्स्ट टाइम वोटर, दिव्यांग और युवा मतदाताओं के साथ खिंचाई फोटो, मतदान हेतु किया प्रेरित* *दुल्हन की तरह सजाया गया था विशिष्ट बूथों को* *कलेक्टर ने दोनों विधानसभा के शहरी व ग्रामीण 10 बूथों का किया निरीक्षण*

प्रथम मतदाता के रूप में कलेक्टर ने डाला वोट        दिया मतदान का संदेश

प्रथम मतदाता के रूप में कलेक्टर ने डाला वोट दिया मतदान का संदेश 

*मतदाताओं को कोई असुविधा न हो, प्रक्रिया सुचारू संचालित करें- कलेक्टर*

*पहली बार वोट करना बहुत एक्साइटिंग था, सबको वोट करना चाहिए -आरुषि, फर्स्ट टाइम वोटर*

*फर्स्ट टाइम वोटर, दिव्यांग और युवा मतदाताओं के साथ खिंचाई फोटो, मतदान हेतु किया प्रेरित*

*दुल्हन की तरह सजाया गया था विशिष्ट बूथों को*

*कलेक्टर ने दोनों विधानसभा के शहरी व ग्रामीण 10 बूथों का किया निरीक्षण*

*निरीक्षण में पीठासीन, बीएलओ और मतदाताओं से बातचीत करके, ली मतदान संबंधी जानकारी*

*केसीजी में 3 बजे तक महिला 65.73 और पुरुष 62.84 के साथ कुल 64.5 प्रतिशत मतदान हो चुका था*

खैरागढ़ विधानसभा , 07 नवम्बर 2023// जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने अपने मताधिकारी का प्रयोग करते हुए जिले के प्रथम मतदाता के रूप में प्रातः 8 बजे मतदान किया। उन्होंने खैरागढ़ विधानसभा के बूथ क्रमांक 222 प्रायोगिक शाला से मतदान किया। इसके बाद कलेक्टर ने खैरागढ़ और डोंगरगढ़ विधानसभाओं के कुल 10 बूथों का निरीक्षण किया।

*मतदाताओं को कोई असुविधा न हो, प्रक्रिया सुचारू संचालित करें- कलेक्टर*

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बूथ निरीक्षण के दौरान पीठासीन और मतदान अधिकरियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाताओं को बूथ पर कोई असुविधा न हो, प्रक्रिया सुचारू संचालित करें। कही पर कोई समस्या हो तो जानकारी दें, समाधान के लिए सेक्टर अधिकारी सभी बूथों तक जा रहे है। निरीक्षण में 73 खैरागढ़ विधान सभा के बूथ क्रमांक 221संगवारी, 222 सामान्य, 226 संगवारी, 229 युवा, 230 सामान्य, 262 दिव्यांग, 264 ग्रामीण, 265 ग्रामीण का निरीक्षण किया। इसकी प्रकार 74 डोंगरगढ़ आंशिक के बढ़ईटोला 53 ग्रामीण संगवारी और बलदेवपुर 55 सामान्य ग्रामीण आदि बूथों का निरीक्षण किया। उक्त बूथों में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही थी। केसीजी में 3 बजे तक महिला 65.73 और पुरुष 62.84 के साथ कुल 64.5 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

*फर्स्ट टाइम वोटर, दिव्यांग और युवा मतदाताओं को किया प्रेरित, साथ खिंचाई सेल्फी और फोटो*

मतदान दिवस में 7 नवंबर को केसीजी कलेक्टर गोपाल ने विधानसभाओं के सामान्य और विशिष्ट तथा ग्रामीण और शहरी मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान पीठासीन, बीएलओ और मतदाताओं से बातचीत करके मतदान से संबंधित जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिले के फर्स्ट टाइम वोटर, दिव्यांग और युवा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचाई। दौरान लोकतंत्र के संवर्धन हेतु सभी को करने की अपील की। प्रायोगिक शाला में बुजुर्ग महिला मतदाता का किया सम्मान, फर्स्ट टाइम वोटर आरुषि वर्मा को कलेक्टर ने बधाई दी और साथ में फोटो ली। आरुषि ने कहा पहली बार वोट करना बहुत एक्साइटिंग था, सबको वोट करना चाहिए। युवा मतदान केंद्र में युवाओं के साथ सेल्फी ली। दिव्यांग मतदान केंद्र अमलीपारा में दिव्यांगों के साथ ट्रिपल सेल्फी प्वाइंट से फोटो खींचकर समावेशी मतदान का संदेश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष व महिलाओ के साथ चर्चा मताधिकार में समानता हेतु प्रेरित किया। संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान दल का बेहतर कार्य हेतु उत्साहवर्धन किया।

*विशिष्ट बूथों को दुल्हन की तरह सजाया गया था*

विधान सभा निर्वाचन में मतदान केंद्र को आकर्षक और सुगम बनाने के लिए जिले के विशिष्ट बूथों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इसके अंतर्गत केंद्रों के परिसर में फव्वारा, रंगोली, रंगीन टेंट और बलून, आकर्षक प्रवेश द्वार, सुंदर सेल्फी प्वाइंट आदि से श्रृंगार किया गया था। इसके साथ मतदान केंद्रों के तक आवागमन को सहज बनाने के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों का सहयोग किया था। इसके लिए चिन्हित मतदान केंद्रों में व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। इसके संचालन हेतु स्काउट के 253, एनएसएस के 70 और 75 दिव्यांग सहयोगियों ने केंद्रों में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। निरी

क्षण के दौरन उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत, संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, सीएमओ खैरागढ़ प्रमोद शुक्ला, डॉ मकसूद, संजय देवांगन सहित बूथों में बड़ी संख्या में फर्स्ट टाइम वोटर, युवा, महिलाएं, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता उपस्थित थे।