प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत उपलब्ध समस्त योजनाओं को शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें गोपाल वर्मा

प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत उपलब्ध समस्त योजनाओं को शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें गोपाल वर्मा *आधार कार्ड बनाने तथा आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड को शतप्रतिशत बनाने एवं वितरण कराने निर्देश दिए* *चिन्हांकित गांवो के पीवीटीजी परिवारों के हितग्राहियों को शतप्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए*

प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत उपलब्ध समस्त योजनाओं को           शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें       गोपाल वर्मा

प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत उपलब्ध समस्त योजनाओं को शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें गोपाल वर्मा 

*आधार कार्ड बनाने तथा आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड को शतप्रतिशत बनाने एवं वितरण कराने निर्देश दिए*

*चिन्हांकित गांवो के पीवीटीजी परिवारों के हितग्राहियों को शतप्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए*

*विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह को सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत करें*

*बैगा बसाहट में जिन स्थानों में पानी की समस्या है, वहां ट्यूबवेल कर पानी की व्यवस्था करे पीएचई - कलेक्टर*

खैरागढ़ छुईखदान गंडई 03 जनवरी 2024// कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री जनमन योजना की बैठक लेकर योजनांर्गत जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, विद्युत, खाद्य, क्रेडा, शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य योजना बनाकर जिले के साल्हेवारा क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें। जिले को विकसित करने के साथ ही जिले के अंतर्गत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए निर्धारित कार्य योजना तैयार करने, विकास कार्यों को गति देने, आवश्यक बजट तकनीकी तैयार करने, विभागीय समन्वय स्थापित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि बैगा बसाहट वाले क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचायतों के हितग्राहियों को बाजार स्थल और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आधार कार्ड बनाने तथा आयुष्मान कार्ड को शत-प्रतिशत वितरण कराने निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त डॉ ज्योति पटेल, एसडीएम राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, उद्यान विभाग से श्री रविंद्र मेहरा, एस डी ओ वन श्री अमृत लाल खूटे, महिला बाल विकास अधिकारी श्री आर के जामुलकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फत्तेलाल कोशरिया, विद्युत विभाग से श्री छगन शर्मा, प्रभारी सीएचएमओ डॉ विवेक बिसेन, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, ईडीएम चिप्स मिथलेश ठाकुर, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

*केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश*

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत योजनाओं का क्रियान्वयन किए जाने हेतु विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों का समीक्षा करते हुए कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री जनमन योजनांर्गत जिले के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि और पेंशन योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये।

*प्रधानमंत्री जनमन योजना का कियान्वयन करने निर्देश*

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह को सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना का कियान्वयन शत-प्रतिशत करें। कलेक्टर ने राजस्व, वन, कृशि, खाद्य, जल संसाधन, क्रेडा, पंचायत, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, महिला एवं बाल विकास, विद्युत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री जनमन योजनांर्गत जिले के साल्हेवारा क्षेत्र में कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये।

 *पीवीटीजी परिवारों को शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाए - कलेक्टर* 

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने छुईखदान विकासखण्ड अंतर्गत चिन्हांकित गांवो के पीवीटीजी परिवारों के हित

ग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिये। बैगा बसाहट में जिन स्थानों में पानी की समस्या है, वहा ट्यूबवेल कर पानी की व्यवस्था करने के लिए पीएचई, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर टीबी, सिकलसेल, कुष्ट रोग और गैर संचारी रोग जैसे बिमारियों का जांच कर उपचार करें।