पैलिमेटा में जिला सहकारी बैंक की मांग के लिए किसानों का धरना, बड़ी आंदोलन की चेतावनी

पैलिमेटा में जिला सहकारी बैंक की मांग के लिए किसानों का धरना, बड़ी आंदोलन की चेतावनी* *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के बाद भी आज तक नही खुला बैंक*

*पैलिमेटा में जिला सहकारी बैंक की मांग के लिए किसानों का धरना, बड़ी आंदोलन की चेतावनी*

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के बाद भी आज तक नही खुला बैंक*

छुईखदान - छुईखदान विकास खंड के वनांचल क्षेत्र के पैलिमेटा मे विगत 10 वर्षों से जिला सहकारी बैंक की मांग चल रही है प्रतिवर्ष किसान किसी न किसी माध्यम से सरकार से गुहार लगाते आ रहे है। पैलिमेटा सोसायटी के अंतर्गत करीब 35 गांव आते है जिसमें लगभग 2900 पंजीकृत किसान है, किसानों को कृषि संबंधित बैंक के कार्यों के लिए 40 किमी दूर साल्हेवारा जाना पड़ता है वहां भारी भीड़ के वजह से किसान कार्य पूर्ण किए बिना लौट आते है और दूसरे दिन फिर लाइन मे लग जाते है। इस प्रकार किसानों को और अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं के बावजूद सरकार के द्वारा कोई सुविधा मुहैया नही कराया जा रहा,...

*उपचुनाव में कांग्रेश के घोषणा पत्र में था सम्मिलित*

 पैलीमेटा क्षेत्र के किसानों ने स्वयं को ठगा हुआ तब महसूस किया जब 2022 के उपचुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में एवम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पैलीमेटा के जनसभा में ज़िला सहकारी बैंक खोलने का घोषणा किया था लेकिन 18 महीना बीतने के बाद भी न तो प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही हुई और न ही सरकार द्वारा कोई निर्देश मिला। अब खेती के दिन आने पर किसान फिर से उन्ही समस्याओं से जूझ रहा है। किसानों की इसी समस्याओं को लेकर पैलीमेटा क्षेत्र के किसान और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान नेता प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य खम्हन ताम्राकर के नेतृत्व में सरकार के घेरते हुए प्रदर्शन किया एवम मान. मुख्यमंत्री के घोषणा को याद दिलाया, और मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र ही जिला सहकारी बैंक का मांग किया। किसान नेता खम्हन ताम्रकार ने सरकार को घेरते हुए पैलीमेटा क्षेत्र के किसानों के साथ हुए छलावा और पूरे प्रदेश में तेंदू पत्ता संग्राहको के बोनस को पिछले चार सालों से नही देने पर भुपेश बघेल पर तेंदू पत्ता बोनस घोटाला का आरोप लगाया। किसानों ने बैंक खोलने की कार्यवाही नही होने पर जल्दी ही बड़ी आंदोलन और चक्का जाम करने की चेतावनी दी।

*तेंदू पत्ता संग्रहको को नही दिया जा रहा बोनस*

 संग्रहण कर्ता किसानों ने बताया कि पिछले 4 साल से तेंदू पत्ता संग्रहण के बाद उनका बोनस की राशि सरकार द्वारा नही दिया जा रहा साथ ही संग्रहको को मिलेने वाली साड़ी और चरण पादुका भी किसानों को नही दिया जा रहा।। जिस पर वनांचल क्षेत्रो में भयंकर रोष देखा जा रहा... आने वाले दिनों में अगर बोनस की राशि नही दी गई तो आगामी चुनाव में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है...

उक्त किसान चौपाल और धरना प्रदर्शन में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विष्णु ठाकरे, महामंत्री डा. योगेंद्र ठाकुर, कीर्तन पटेल, जिला मंत्री मूकचंद नायक, मंडल महामंत्री संतन साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज साहू, महामंत्री सुरेश पटेल, डा. डेरालाल मशखरे, राजू जंघेल, जयप्रकाश मशखरे, देवलाल साहू, भुनेश्वर सेन, रामस्वरूप यादव, रामगुलाल रजक, राधे जंघेल, जयलाल जंघेल, बंशी रजक, सुरेश सूर्यवंशी, दूजे वर्मा, खेलन वर्मा, दिनेश साहू, झबेलाल साहू, मंतराम कंवर उप सरपंच, रोशन पाल एवम बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।