धर्मयात्रा का 85 वां पड़ाव में माटी पुत्र रजनीश श्रीवास्तव का सम्मान

धर्मयात्रा का 85 वां पड़ाव में माटी पुत्र रजनीश श्रीवास्तव का सम्मान ( नगर मे जन्मे पढ़े बढे़ श्री श्रीवास्तव प्रमुख सचिव- विधि विभाग छ.ग. शासन हैं ) छुईखदान-नगर की अग्रणी सेवाभावी संस्था जय जगन्नाथ सेवा समिति के नेत्त्व मे भगवान हनुमान आधारित सुंदरकांड पाठ का इस बार 85वां पड़ाव बाजार लाईन स्थित मंगल भवन मंे सैकड़ों माताओ बहनों बच्चों बुजुर्गेा के साक्षीत्व मे ंसंपन्न हुआ।

धर्मयात्रा का 85 वां पड़ाव में माटी पुत्र रजनीश श्रीवास्तव का सम्मान

धर्मयात्रा का 85 वां पड़ाव में माटी पुत्र रजनीश श्रीवास्तव का सम्मान

( नगर मे जन्मे पढ़े बढे़ श्री श्रीवास्तव प्रमुख सचिव- विधि विभाग छ.ग. शासन हैं )

छुईखदान-नगर की अग्रणी सेवाभावी संस्था जय जगन्नाथ सेवा समिति के नेत्त्व मे भगवान हनुमान आधारित सुंदरकांड पाठ का इस बार 85वां पड़ाव बाजार लाईन स्थित मंगल भवन मंे सैकड़ों माताओ बहनों बच्चों बुजुर्गेा के साक्षीत्व मे ंसंपन्न हुआ।

        उक्त पड़ाव मे विशेष बात यह थी कि एक लंबे समय से नगरजनो से दूर अपने न्यायिक जिम्मेदारी निभा रहे इस शहर में जन्में पढ़े बढ़े और छत्तीसगढ़ शासन में विधि एवं विधायी विभाग के प्रमुख सचिव के दायित्व को निभा रहे श्री रजनीश श्रीवास्तव अपनी मातृभूमि पहुंचकर न केवल उक्त आयोजन के साक्षी बनें साथ ही उन्होनें यहा उपस्थित नौजवानों माताओं से अपने शैक्षणिक जीवन गतिविधि और परस्पर सफताओ के पीछे अपनें गुरूजनों का भरपूर आशीर्वाद एवं स्नेह को आधार बताया उन्होंने उपस्थित जनो को यह बताया कि वर्तमान में प्रतियोगिताएं कितनी कठिन हो चली है परन्तु इसका मतलब यह नही कि कोई इसे पार नही कर सकता,उन्होनें विशेष तौर पर जीवन के सबसे प्रथम गुरू माताओ की ओर केंन्द्री

त करते हुए बताया कि आप कैसे अपनें बच्चों को शिक्षा एवं प्रतियोगिताओं के प्रति गंभीर व अध्यनशील बनाकर उनका भविष्य संवार सकते हैं साथ ही संस्कारों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक ले जाकर एक शांतिमय संस्कारमय स्वस्थ समाज की स्थापना करने मे अहम् भूमिका अदा कर सकती है जिस पर पूरा समाज गर्व करेगा।

         उक्त अवसर पर सर्वप्रथम श्री रजनीश श्रीवास्तव जी के द्वारा भगवान हनुमान जी के श्रीविग्रह के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने का जयघोष किया गया तत्पश्चात जय जगन्नाथ सेवा समिति के सभी सदस्यों व नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया,धर्मध्वज वाहक भागवत शरण सिंह,विधा सिंह राठौर,मुकेश वैष्णव,वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद शर्मा,हेमत वैष्णव दिलीप वैष्णव के द्वारा शाल श्रीफल गुलदस्ता सहित स्मृतिचिन्ह भेंटकर श्री श्रीवास्तव जी के द्वारा सम्मान किया गया,वहीं श्री श्रीवास्तव जी के द्वारा भी आप सभी का सम्मान किया गया,उक्त अवसर पर धर्मयात्रा के वाहक भागवत शरण सिंह विधा सिंह राठौर(व्याख्याता-इं कला संगीत वि वि.खैरागढ),संगत कार साथीयो संजीव दुबे छोटे राजा देवराज किशोर दास सुदीप श्रीवास्तव शरद श्रीवास्तव देव दास वैष्णव सहित मां दुर्गा मानस मंडली,आदर्श महिला मानस मंडली,समिति के सभी सदस्यों सीईओ जनपद पंचायत आदि सहित सैकड़ो की तादाद मे श्रद्धालु नागरिकगण उपस्थित थे।