जनसंपर्क रायपुर के एलईडी वैन को कलेक्टर ने किया रवाना

जनसंपर्क रायपुर के एलईडी वैन को कलेक्टर ने किया रवाना* *शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभान्वित करना है उद्देश्य* *जिले के दोनो ब्लॉक- खैरागढ़ और छुईखदान के बड़े ग्राम, हॉट बाजारों में होगा प्रदर्शन* खैरागढ़, 28 जुलाई 2023/ संचालनालय जनसम्पर्क, रायपुर के मार्गदर्शी निर्देशन में शासकीय योजनाओं की जानकारी, प्रचार प्रसार के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय से एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर जिला प्रशासन और जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

जनसंपर्क रायपुर के एलईडी वैन को कलेक्टर ने किया रवाना

*जनसंपर्क रायपुर के एलईडी वैन को कलेक्टर ने किया रवाना*

*शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभान्वित करना है उद्देश्य*

*जिले के दोनो ब्लॉक- खैरागढ़ और छुईखदान के बड़े ग्राम, हॉट बाजारों में होगा प्रदर्शन*

खैरागढ़, 28 जुलाई 2023/ संचालनालय जनसम्पर्क, रायपुर के मार्गदर्शी निर्देशन में शासकीय योजनाओं की जानकारी, प्रचार प्रसार के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय से एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर जिला प्रशासन और जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

*जिले के दोनो ब्लॉक के बड़े ग्राम, हॉट बाजारों में होगा एलईडी वैन का प्रदर्शन*

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के दोनो ब्लॉक के बड़े ग्राम, हॉट बाजारों और आश्रित ग्रामों में एलईडी वैन के द्वारा योजनाओं प्रदर्शन किया जाना है। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित एलईडी वैन से प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस वैन के माध्यम से राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना राजीव गांधी मितान योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, रोजगार मिशन, भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। यह वैन जिले के ग्राम पंचायतो पर प्रदर्शन के साथ प्रचार सामग्री का वितरण करेगी।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर डी एस राजपूत, प्रकाश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, जनसम्पर्क विभाग के सहायक संचालक सुनील त्रिपाठी एवं डॉ मकसूद सहित तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम साहू एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।