केसीजी में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ पंचायत उप-चुनाव निर्वाचन

खैरागढ़ : केसीजी में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ पंचायत उप-चुनाव निर्वाचन* *जिला में सरपंच पद हेतु 84.80 प्रतिशत और पंच पद हेतु 91.75 प्रतिशत हुआ मतदान* मतगणना उपरांत परिणाम की विधिवत घोषणा करेंगे सम्बंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी

केसीजी में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ पंचायत उप-चुनाव निर्वाचन

*खैरागढ़ : केसीजी में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ पंचायत उप-चुनाव निर्वाचन*

*जिला में सरपंच पद हेतु 84.80 प्रतिशत और पंच पद हेतु 91.75 प्रतिशत हुआ मतदान*

*मतगणना उपरांत परिणाम की विधिवत घोषणा करेंगे सम्बंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी*

खैरागढ़, 27 जून 2023/कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था. निर्वा.) खैरागढ़-छुईखदान-गंडई श्री गोपाल वर्मा के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिला के चार मतदान केंद्रों में 27 जून को मतदान संपन्न कराया गया। जिला में सरपंच पद हेतु मतदान केंद्र क्रमांक 118 प्राथमिक शाला भवन ठंडार, मतदान केंद्र क्रमांक 119 प्राथमिक शाला भवन ठंडार, मतदान केंद्र क्रमांक 120 पूर्व माध्यमिक शाला भवन ठंडार और पंच पद हेतु मतदान केंद्र क्रमांक 282 पूर्व माध्यमिक शाला भवन, अतरिया बाजार में शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।

उक्त मतदान केंद्रों में प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया गया। केंद्रों में मतदाताओं की संख्या पुरुष 738 महिला 734 अन्य 0 कुल योग 1472 है। जिला में सरपंच पद हेतु 84.80 प्रतिशत और पंच हेतु 91.75 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ। उक्त क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन कार्य प्रारंभ होने से समाप्ति होने तक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रीतम साहू, तहसीलदार, खैरागढ़ को अतरिया सेक्टर मजिस्ट्रेट और अमरदीप अंचल, प्रभारी तहसीलदार, गंडई को ठंडार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।