कृषि कार्य किसानो की धरोहर है यशोदा वर्मा

कृषि कार्य किसानो की धरोहर है यशोदा वर्मा ग्राम भूलाटोला में कृषक सूचना केन्द्र का उद्घाटन छुईखदान,,रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र छुईखदान द्वारा दिनांक 12 सितम्बर को ग्राम भूलाटोला में ’’ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव’’ (रावे) के अंतर्गत कृषक सूचना केन्द्र का उद्घाटन खैरागढ़ की विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने किया,

कृषि कार्य किसानो की धरोहर है     यशोदा वर्मा

कृषि कार्य किसानो की धरोहर है यशोदा वर्मा ग्राम भूलाटोला में कृषक सूचना केन्द्र का उद्घाटन 

छुईखदान,,रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र छुईखदान द्वारा दिनांक 12 सितम्बर को ग्राम भूलाटोला में ’’ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव’’ (रावे) के अंतर्गत कृषक सूचना केन्द्र का उद्घाटन खैरागढ़ की विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेँ उपस्थित विधायक खैरागढ़ विधानसभा श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि यह कृषक सूचना केन्द्र ग्रामवासियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। इसके माध्यम से कृषक तकनीकी जानकारी हासिल कर सकते है। कृषक सूचना केन्द्र में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये विभिन्न कृषि मॉडल, गांव का नक्शा आदि की सराहना की। कृषक सूचना केन्द्र में ड्रिप सिंचाई पद्धति, पॉली हाऊस, धान की श्री विधि, खेती में यंत्रीकरण, जीरो एनर्जी कूल चेम्बर, हाइड्रोपोनिक्स, फल सब्जी प्रसंस्करण, नर्सरी उत्पादन, जैविक खेती, मुनगा उत्पाद आदि से संबंधित आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कृषक सूचना केन्द्र में वृक्षारोपण तथा ग्राम की महिला स्व सहायता समूह द्वारा विभिन्न फल सब्जी से बने प्रसंस्कृत उत्पाद के प्रदर्शन का शुभारंभ माननीया विधायक महोदया द्वारा किया गया। पाक कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मां बम्बलेश्वरी जय मां दुर्गा महिला स्व सहायता समूह एवं द्वितीय स्थान पदम जय महामाया महिला स्व सहायता समूह को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। 

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए. के. गुप्ता ने रावे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों को सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा दी गई एवं किसानों को बताया कि वे कृषि संबंधी अपनी समस्या का समाधान कृषक सूचना केन्द्र के माध्यम से कर सकते है तथा ही कृषि फसलों की उन्नत तकनीक को अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. बी. एस. असाटी, सह प्राध्यापक एवं रावे कार्यक्रम अधिकारी ने छात्रों एवं कृषको को कृषक सूचना केन्द्र की विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा किसानों को विभिन्न उद्यानिकी फसलों के उत्पादन तकनीक के बारे मे बताया। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित , जनपद अध्यक्ष, छुईखदान ने कहा कि ग्राम भुलाटोला के कृषकों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कृषक सूचना केन्द्र से जानकारी ले सकते है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया, अध्यक्ष नगर पंचायत छुईखदान ने भुलाटोला के किसानों को रावे ग्राम के रूप में चयन हेतु शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में श्री कामदेव जंघेल, अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस ने अपने उद्बोधन में परम्परागत खेती के साथ आधुनिक कृषि पद्धति को अपनाने की सलाह दी जिससे किसानों की उपज एवं गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी से आमदनी भी बढ़ेगी। इस अवसर पर श्री संजू जंघेल, अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी, , श्री सज्जाक खान, अध्यक्ष जिला प्रेस क्लब, रामकुमार पटेल श्री विप्लव साहू, सभापति व सदस्य, जिला पंचायत राजनांगांव, श्री वर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि , श्रीमती द्रौपदी गिरधरी वर्मा, जनपद सदस्य, , श्री तुलेश साहू, अशोक , जन प्रतिनिधि, श्री संजय महोबिया, आलोक यादव सहित  जन

प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के विशेषज्ञों डॉ. ओम नारायण वर्मा, श्रीमती राजेश्वरी कुर्रे, डॉ. ओ. पी. सोनवानी, डॉ. परमेश्वर साहू, डॉ. चेतना, डॉ. प्रज्ञा पाण्डेय, डॉ. उत्तम कुमार एवं श्रीमती तामिन द्वारा विभिन्न विषयों पर किसानों को कृषि तकनीकी जानकारी प्रदान की। ग्राम पंचायत भुलाटोला की सरपंच श्रीमती रामेश्वरी मंडावी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गांव में कृषक सूचना केन्द्र का उद्घाटन होना ये हमारे लिये गर्व की बात है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भूलाटोला के प्रगतिशील कृषक श्री माणिक दास को साल, श्री फल के माध्यम से सम्मानित किया गया तथा महाविद्यालय द्वारा उन्नत किस्म के फल-पौधे, मुनगा (पी.के.एम.-1), अमरूद (इलाहाबाद सफेदा), कटहल, सीताफल (वालानगर), पपीता (पूसा डिलीसियस), आम (दशहरी) आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और गांव के स्कूल बच्चों ने छत्तीसगढ़िया सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन भी किया जिसको सभी ने सराहा। 

रावे कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस. ए. ढेंगे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूह, चतुर्थ वर्ष के सभी छात्र-छात्राएं एवं ग्राम भुलाटोला के 500 से भी अधिक कृषकों ने अपनी सहभागिता दर्शायी।