मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मानंद शाला के माध्यम से गरीब बच्चो को भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का अधिकार दिया - हफीज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मानंद शाला के माध्यम से गरीब बच्चो को भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का अधिकार दिया - हफीज* *अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान ने टेडेसरा स्कूल में नव प्रवेषित बच्चो का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया* राजनांदगांव 10 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेडेसरा द्वारा संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान रहे तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, जनपत पंचायत सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी साहू, सरपंच श्रीमती दानी साहू, उपसरपंच देवलाल साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरप्रसाद साहू, पूर्व सरपंच बलदेव साहू उपस्थित रहे। सर्व प्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया, तत्पश्चात शाला के प्राचार्य श्री दीपक ठाकुर के द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर, बैच लगाकर स्वागत किया गया, तथा अतिथियों द्वारा नवप्रवेशित बच्चो को तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराकर, पुस्तक तथा शाला का गणवेश देकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मानंद शाला के माध्यम से गरीब बच्चो को भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का अधिकार दिया - हफीज

मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने आत्मानंद शाला के माध्यम से गरीब बच्चो को भी अंग्रेज माध्यम में पढ़ाई का अधिकार दिया - हफीज*

*अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान ने टेडेसरा स्कूल में नव प्रवेषित बच्चो का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया*

राजनांदगांव 10 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेडेसरा द्वारा संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान रहे तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, जनपत पंचायत सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी साहू, सरपंच श्रीमती दानी साहू, उपसरपंच देवलाल साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरप्रसाद साहू, पूर्व सरपंच बलदेव साहू उपस्थित रहे।

         सर्व प्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया, तत्पश्चात शाला के प्राचार्य श्री दीपक ठाकुर के द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर, बैच लगाकर स्वागत किया गया, तथा अतिथियों द्वारा नवप्रवेशित बच्चो को तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराकर, पुस्तक तथा शाला का गणवेश देकर स्वागत किया।

           कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री खान ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, जब से छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार आई है तब से माननीय मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगो का ध्यान रखा है, शिक्षा के क्षेत्र मे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला में गरीब से गरीब बच्चो के लिए उच्च शिक्षा का द्वार खोला है, साथ ही सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अपने हेलीकाफ्टर में घूमाकर उनका हौसला बढ़ाया है। 

     आयोग के उपाध्यक्ष श्री खान ने आगे कहा कि मैंने सदस्य के रूप में काम किया तथा उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रहा हूं, छत्तीसगढ़ के दूर अंचल तक का दौरा करके लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर समाधान करने का हरसंभव प्रयास करते है। सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रहे है।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओ को साइकल वितरीत कर छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य का आशिर्वाद दिया और वृक्षा रोपण किया गया।

कार्यक्रम में पंचगण श्रीमती दामिनी देशमुख, गायत्री साहू, दामिनी साहू, धनेश्वरी साहू, चित्रलेखा साहू सहित शाला के शिक्षक, शिक्षिकागण एवम छात्र- छात्राए उपस्थित रहे।