खैरागढ़ में फातिमा शेख प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

खैरागढ़ में फातिमा शेख प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 12वी में अरफिया नाज़ व 10वी में निगार व समाइला संयुक्त रूप से प्रथम रही 00 नगर की सेवाभावी संस्था इकरा फाउंडेशन ने किया आयोजन 00 केसीजी मुस्लिम समाज के 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान कुल 58 छात्रों एवं विशिष्टजनों का सम्मान किया गया 00 रायपुर के असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद 00 छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के सचिव मो. ताहिर ने की कार्यक्रम में अध्यक्षता

खैरागढ़ में फातिमा शेख प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

खैरागढ़ में फातिमा शेख प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन          

12वी में अरफिया नाज़ व 10वी में निगार व समाइला संयुक्त रूप से प्रथम रही 

00 नगर की सेवाभावी संस्था इकरा फाउंडेशन ने किया आयोजन

00 केसीजी मुस्लिम समाज के 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान कुल 58 छात्रों एवं विशिष्टजनों का सम्मान किया गया 

00 रायपुर के असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद

00 छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के सचिव मो. ताहिर ने की कार्यक्रम में अध्यक्षता 

खैरागढ़ छुईखदान गंडई =-=-. नगर में बीते 5 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही संस्था इकरा फाऊंडेशन ने रविवार 7 जनवरी को आधुनिक भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख की स्मृति में समाज के जिला केसीजी के कक्षा 6वी से लेकर कक्षा 12वी तक के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया. इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान और जकात फाऊण्डेशन छ.ग. के सचिव मो. ताहिर उपस्थित रहे. इस आयोजन में इकरा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एवं नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, इकरा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी, संस्थापक सदस्य सैय्यद जाकिर अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी रिज़वान मेमन, कोषाध्यक्ष शमसुल होदा खान, सचिव मो. याहिया नियाज़ी, उपाध्यक्ष रियाजुदीन कादरी, वरिष्ठ सदस्य कदीर कुरैशी, जफर उल्लाह खान, याकूब खान, जुनैद खान, मो. सगीर खान, अमीन मेमन, प्रवक्ता हाजी जाहिद अली, हाजी मुर्तजा, संगठन मंत्री शबाना बेगम, मतीन अशरफ, सैय्यद शबनम अली, लिमो सरपंच इमरान खान, साल्हेवारा से गफ्फार खान व तहमीद खान, छुईखदान से अशरफ खान आशू व नर्मदा से हाजी कलाम खान व मुश्ताक मिर्जा विशेष रूप से मौजूद थे.

सिर्फ नौकरी पाने के उद्देश्य से तालीम ना ले बल्कि तालीम लेकर आप हर क्षेत्र में सफल हो सकते है, ये सोच आप लोग रखे- शोएब अहमद 

जामा मस्जिद लॉन में आयोजित फातिमा शेख सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि रायपुर के असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान ने कहा कि मैं यही पला बढ़ा हूं और खैरागढ़ से मेरा गहरा रिश्ता है. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप लोग सिर्फ नौकरी पाने के उद्देश्य से तालीम ना ले बल्कि तालीम लेकर आप हर क्षेत्र में सफल हो सकते है ये सोच आप लोग रखे और तालीम लेने के लिये कही भी अगर चीन भी जाना पड़े तो उससे पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कि तालीम लेने की कोई उम्र नहीं होती और बताया कि मैं खुद सर्विस से रिटायर होने के बाद आज भी तालीम लेता हूं साथ ही उन्होंने समाज के बच्चों से कहा कि आगे पढ़ाई करने में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर हम लोग हमेशा आपके साथ है और छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन भी आपकी मदद करेगी. 

फातिमा शेख की बेहतर सोच और संघर्ष की वजह से हमारे समाज की बेटियां और महिलाएं आगे बढ़ रही- मो. ताहिर 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जकात फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के सचिव मो. ताहिर ने फातिमा शेख की जीवनी के बारे में खूबसूरत जानकारी दी और बताया कि फातिमा शेख ने ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले को स्कूल खोलने के लिये अपने घर का कमरा दिया था और आज उन्हीं की बेहतर सोच और संघर्ष की वजह से हमारे समाज की बेटियां और महिलाएं आगे बढ़ रही है. उन्होंने समाज की बच्चियों को आगे बड़ी पढ़ाई करने में दिक्कत आने पर छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की तरफ़ से हरसंभव मदद की बात कही. 

हम रहे ना रहे पर आपकी सफलता का कारवां हमेशा चलता रहे- अब्दुल रज्जाक खान 

इकरा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एवं नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान ने छात्रों से कहा कि मैं चाहता हूं आप लोग हमेशा अच्छे से मेहनत कर पढ़ाई करें और अपने वालीदैन और कौम का नाम रौशन कर खूब कामयाब हो. उन्होंने कहा कि हम रहे ना रहे पर आपकी सफलता का कारवां हमेशा चलता रहे. 

कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है- खलील कुरैशी 

इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुये इकरा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी ने समाज के महान हस्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये फाउंडेशन द्वारा सन 2019 से शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अनवरत उल्लेखनीय कार्यों व साथ ही स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी किये गये कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. अंत में उन्होंने समाज के लोगों से अपील की और कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है. 

फातिमा शेख का महिलाओं एवं बेटियों के लिये दिया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता- याहिया नियाज़ी 

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये इकरा फाउंडेशन के सचिव मो. याहिया नियाज़ी ने कहा कि फातिमा शेख का महिलाओं एवं बेटियों के लिये दिया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने छात्रों को फातिमा शेख द्वारा महिलाओं व बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये किये गये निरंतर संघर्ष व उनकी संपूर्ण जीवनी के बारे में विस्तार से बताया व आभार प्रदर्शन करते हुये इकरा फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष समशूल होदा खान ने छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामना दी और सभी अतिथियों सहित उपस्थितजनों के प्रति आभार भी जताया. इस अवसर पर जिला मुस्लिम समाज केसीजी अध्यक्ष सज्जाक खान, मुस्लिम जमात खैरागढ़ के सदर अरशद हुसैन, वरिष्ठ सदस्य हाजी नासिर मेमन, फारुख मेमन, कलाम खान, डॉक्टर मकसूद अहमद, जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य अय्यूब सोलंकी व सादिक मोतीवाला, जहीम खान, नजारुद्दीन, रशीद खान व अजीम मेमन सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे.

12वी में अरफिया नाज़ रही प्रथम, 10वी में निगार व समाइला संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल की

गौरतलब है कि इकरा फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला स्तर पर आयोजित फातिमा शेख प्रतिभा सम्मान समारोह में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले कुल 58 छात्रों का सम्मान किया गया और सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 12वी में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छुईखदान की अरफिया नाज़ को 5000 रूपये नगद, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 12वी में दूसरा स्थान हासिल करने वाले खैरागढ़ के मुख्तार कुरैशी को 3000 रूपये नगद, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र एवं 12वी में तीसरा स्थान हासिल करने वाली पिपरिया की मुस्कान बानो को 1100 रूपये नगद, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कक्षा 10वी में प्रथम स्थान पर गंडई की दो छात्राओं क्रमशः समाईला खान व निगार खान का समान अंक होने के कारण प्रथम पुरुस्कार 5000 रूपये नगद को संयुक्त रूप से उन्हें दिया गया साथ में स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 10वी में दूसरा स्थान हासिल करने वाली गंडई की आलिया परवीन को 3000 रूपये नगद, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र वही 10 वी में तीसरा स्थान हासिल करने वाली मिस्बाह खान को 1100 रूपये नगद, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कक्षा 6वी में प्रथम खैरागढ़ की आलेफा फातिमा वारसिया, कक्षा 7वी में प्रथम पिपरिया की निशा खान, कक्षा 8वी में प्रथम नर्मदा के मो. फरहान, कक्षा 9वी में प्रथम खैरागढ़ के मो. तजकीर कुरैशी व कक्षा 11वी में प्रथम आने वाली तशहीर जमाल कुरैशी सहित कुल 58 छात्र छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. खास बात ये रही कि कुल सम्मानित 58 छात्रों में 60 प्रतिशत संख्या बेटियों की रही जो बहुत खुशी की बात है.

बेहतर काम कर रहे समाज के विशिष्टजनों का हुआ सम्मान

प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर काम कर समाज को गौरवान्वित करने वाले विशिष्टजनों का सम्मान किया गया. समारोह में जिला मुस्लिम समाज केसीजी के अध्यक्ष व मुस्लिम समाज से जिले के इकलौते छत्तीसगढ़ शासन से अधिमान्यता प्राप्त

पत्रकार एवं जिला केसीजी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मो. सज्जाक खान, नगर के मुस्लिम कब्रिस्तान में साफ सफाई व अन्य सेवाभावी कार्यों में 76 वर्ष की आयु में भी प्रतिदिन निस्वार्थ सेवा देने वाले सेवानिर्वित आरआई मो. इदरीस खान, नगर के समाज के पहले एमबीबीएस डॉक्टर साकिब उल हक, नगर में समाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दे रही समाज की इकलौती महिला अधिवक्ता साबरा सरधारिया, सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे आने वाले व जरूरतमंद लोगों की हमेशा बढ़ चढ़कर मदद करने वाले सफल व्यापारी एवं समाजसेवी मो. आबिद मेमन, सामाजिक कार्यों में आगे आकर हमेशा बेहतर योगदान देने वाले गंडई नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जाबिद खान, मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण एवं शिक्षादूत सम्मान से नवाजे जा चुके और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के माध्यम से अलख जगाने वाले और अपने उल्लेखनीय कार्यों से समाज को गौरवान्वित कर रहे शिक्षकगण क्रमशः गंडई के शेख कलीम खान, नदीम खान व छुईखदान के हाजी शेख आज़म खान को इकरा फाउंडेशन द्वारा अतिथियों की मौजूदगी में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इकरा फाउंडेशन को सहयोग करने वाले सेवाभावी लोगो का भी हुआ सम्मान

इकरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित फातिमा शेख प्रतिभा सम्मान समारोह में बेहतर सहयोग देने वाले नर्मदा के मोटिवेशनल स्पीकर मुस्ताक मिर्ज़ा, लिमो के सरपंच इमरान खान, अशरफ खान आशू व साल्हेवारा के तहमीद खान को भी सम्मानित किया गया साथ ही खैरागढ़ मुस्लिम जमात के सदर अरशद हुसैन डब्बू, अ

मलीडीह के सदर इमाम खान व पिपरिया सदर जमेरुद्दीन सहित अन्य जगह से आये लोगों को भी सम्मानित किया गया. अंत में हाजी नासिर मेमन ने अपनी ओर से कुल 31 छात्राओं को एहराम (दुपट्टा ) का वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया.