कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, कार्यों मे गति लाने दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, कार्यों मे गति लाने दिए निर्देश* *जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें- श्री गोपाल वर्मा* खैरागढ़, 20 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों को विभागीय कार्यो में गति लाकर प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, कार्यों मे गति लाने दिए निर्देश

*कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, कार्यों मे गति लाने दिए निर्देश*

*जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें- श्री गोपाल वर्मा*

खैरागढ़, 20 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों को विभागीय कार्यो में गति लाकर प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

*जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें- श्री गोपाल वर्मा*

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें। मान. मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के बारे में सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने कहा। जिस कार्य का प्रस्ताव नहीं भेजें है उसे तुरंत भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा की जनहित के लिए किये गए मुख्यमंत्री की घोषणा अत्यंत ही महत्वपूर्ण है प्रशासन को प्राथमिकता से लेकर हमें कार्य को पूर्ण करना है। इसके पश्चात् कलेक्टर ने जिले में संचालित रीपा के संबंध में जानकारी ली और जहां निर्माण कार्य चल रहा उसकी रफ्तार बढ़ाने को कहा। जो कार्य प्रारम्भ नहीं हुए हैं उसको शीघ्र ही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

जिलाधीश ने जिले में बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और कहा कि बेरोजगारी भत्ता के लिए किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। आवेदक के प्रमाण पत्रों की बारीकी से सत्यापन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को एसडीएम व तहसील कोर्ट में लंबित राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की और राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने तथा समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग से जिले में चल रहे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अन्तर्गत कुपोषण दर की स्थिति की जानकारी ली और । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की सप्लाई और पाइप लाइन बिछाकर पानी सप्लाई करने को कहा। समय सीमा की बैठक में कृषि एवं संबंधित विभागों को किसानों के लिए शत प्रतिशत खाद उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग का मैदानी अमला गांव-गांव में जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लेते रहें। किसी भी किसान को खाद की उपलब्धता के लिए परेशानी नहीं होनी चाहिए। सही समय में सबको खाद मिल जाए इसकी जिम्मेदारी कृषि विभाग की होगी।

बैठक में नए शैक्षणिक सत्र में समस्त छात्रों का स्कूलों में ही शत प्रतिशत जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र बनाने के निर्देश राजस्व और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। सभी छात्रों के जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र बनाने हेतु अभियान चलाकर शीघ्र पूर्ण करने कहा। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में जारी भर्ती की और शिक्षकों के नियुक्ति की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वीकृत देवगुड़ियों का निर्माण 2 सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक लोगो को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारी से खाद बीज की उपलब्धता तथा वितरण की जानकारी लेते हुए शासन के मापदण्ड के अनुरूप कृषकों को वर्मी कम्पोस्ट खाद की उपलब्ध सुनिश्चित करवाने को कहा। सक्रिय गौठानो में नियमित गोबर खरीदी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में नवपदस्थ संयुक्त कलेक्टर श्री डी. एस. राजपूत, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेणुका रात्रे, जिला पंचायत नोडल अधिकारी दिलीप कुमार कुर्रे, डॉ के.वी. राव, डॉ रविशंकर सत्यर्थी, राजकुमार सोलंकी, रविन्द्र कुमार मेहरा, आर. के. जाम्बुलकर, नेहा ध्रुव, डॉ. मकसूद, गणेश राम वर्मा, भुनेश्वर चेलक, कुलदीप झा, कमल नारायण जंघेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए।