कोड़े नवागांव सरोवर में जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर और नागरिकों ने की सफाई*

खैरागढ़ : कोड़े नवागांव सरोवर में जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर और नागरिकों ने की सफाई* *गाँव-मुहल्ले के सरोवर और जलस्रोतों की सफाई हमारी जिम्मेदारी है, हम सब मिलकर इसे स्वच्छ रखें- कलेक्टर* *केसीजी में 445 जल संग्रहण क्षेत्र में लगभग 22000 श्रमदानियों ने स्वच्छता महाअभियान में सहभागिता की* *सरोवर के इनलेट-आउटलेट, सिल्ट चेम्बर, स्टोरेज एरिया एवं आसपास के क्षेत्र में किया गया साफ-सफाई*

कोड़े नवागांव सरोवर में जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर और नागरिकों ने की सफाई*

*खैरागढ़ : कोड़े नवागांव सरोवर में जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर और नागरिकों ने की सफाई*

 

*गाँव-मुहल्ले के सरोवर और जलस्रोतों की सफाई हमारी जिम्मेदारी है, हम सब मिलकर इसे स्वच्छ रखें- कलेक्टर*

*केसीजी में 445 जल संग्रहण क्षेत्र में लगभग 22000 श्रमदानियों ने स्वच्छता महाअभियान में सहभागिता की*

*सरोवर के इनलेट-आउटलेट, सिल्ट चेम्बर, स्टोरेज एरिया एवं आसपास के क्षेत्र में किया गया साफ-सफाई*

, 14-06-2023/खैरागढ-छुईखदान-गण्डई में बुधवार को स्वच्छ सरोवर महाअभियान का जिला स्तरीय आयोजन कोड़े नवागांव में किया गया। खैरागढ़ विकासखण्ड के उक्त ग्राम के सरोवर/ तालाब में जन प्रतिनिधियों, कर्मचारियों और नागरिकों के साथ मिलकर कलेक्टर ने सफाई कार्य किया। जिला में कुल 445 जल संग्रहण क्षेत्र में लगभग 22000 श्रमदानियों ने स्वच्छता महाअभियान में सहभागिता की।

*गाँव-मुहल्ले के सरोवर और जलस्रोतों की सफाई हमारी जिम्मेदारी है, हम सब मिलकर इसे स्वच्छ रखें- कलेक्टर*

जिला में स्वच्छ सरोवर महाअभिया के अंतर्गत कलेक्टर गोपाल वर्मा ने लोगों के साथ मिलकर सफाई कार्य किया। इस दौरान नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गाँव-मुहल्ले के सरोवर और जलस्रोतों की सफाई हमारी जिम्मेदारी है, हम सब मिलकर इसे स्वच्छ रखें। यह भी कहा कि हम निश्चय करेंगे तभी सफाई कार्य प्रतिदिन होगा। जिला नोडल दिलीप कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के खैरागढ़ जनपद क्षेत्र अंतर्गत 218 जल संग्रहण संरचनाओं में लगभग 12000 और छुईखदान ब्लॉक में लगभग 227 जल संग्रहण क्षेत्रों /तालाबों में लगभग 9,000 इस तरह अभी तक 445 जल संग्रहण क्षेत्र में तालाबों में लगभग 22000 श्रम दानियों द्वारा श्रमदान किया जाकर तालाबों एवं जल संरचनाओं की साफ-सफाई कर स्वच्छ सरोवर महाअभियान के अंतर्गत अपनी अमूल्य भागीदारी निभाई।

*सरोवर के इनलेट-आउटलेट, सिल्ट चेम्बर, स्टोरेज एरिया एवं आसपास के क्षेत्र में हुई सफाई*

जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यो को ध्यान में रखते हुए आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम में स्थित मुख्य तालाब/ निस्तारी तालाब या जिन ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर निर्मित हो उन्हे स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला स्तरीय स्वच्छ सरोवर महाभियान ग्राम कोड़े नवागांव में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर और नागरिकों ने हाथों में फावड़ा, कुदाली, हंसिया, धमेला और अन्य सामान लेकर सफाई कार्य किया। इस दौरान सरोवर के इनलेट-आउटलेट, सिल्ट चेम्बर, स्टोरेज एरिया एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के द्वारा साफ-सफाई किया गया। उक्त महाअभियान में ग्राम के सरपंच, सचिव, सभी पंच, पटेल, कोटवार, रोजगार सहायक, मेट, मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता, कृषि सखी, पशु सखी, महिला समूह, स्वच्छता दीदी तथा ग्राम के समस्त नागरिकों के साथ-साथ जनप्रनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारीयों/कर्मचारियों के जन सहयोग एवं भागीदारी से सम्पन्न किया गया।

*जिला स्तरीय सफाई अभियान में उमड़ी भीड़, मिलकर की सफाई*

कोड़े नवागांव में डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के प्रतिनिधि कोमल साहू, जिला पंचायत सभापति निर्मला विजय वर्मा, विप्लव साहू, समाजसेवी विजय वर्मा, अहिमत बाई सरपंच कोड़े नवागांव सहित प्रशासन की ओर से जिला पंचायत नोडल दिलीप कुर्रे, एसडीएम खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन, प्रकाश तारम, डॉ. मक़सूद, राजू यदु, प्रशांत सहारे, नीलेश यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी, सचिव, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, स्वच्छ भारत मिशन, बिहान महिला समूह के सदस्य व ग्रामीण उपस्थिति हुए।